जब स्मार्टफोन की बात की जाए तो उसमे अपनी जगह कायम किए सैमसंग भी कुछ कम बाज़ी नहीं खेलता ब्लकि समय के साथ अपने चाहने वालों के लिए मार्केट मे धूम मचाता रहता है। इस बार सैमसंग ने अपने F सीरीज का एक शानदार मॉडल मार्केट मे लाया है जो F34 & F54 है। यह सीरीज अपने उपयोगकर्ता के अनुसार मांगी हुई हर एक features देती है। अपने इस सीरीज में सैमसंग ने कुछ ऐसा किया है जो बहुत पसंद आएगी आइए बात करते हैं क्या खाश है।
Samsung galaxy F54
यह माडल सीरीज का सबसे बड़ा मॉडल है इसमे आप सभी को लगभग बड़े स्तर का fetures मिलता है। जो आपको अपने रोज के कामों में मदद मिलेगी अच्छी खासी जिससे आपका इस्तेमाल करने का मजा दुगना हो जाएगा।
इसमे आपको 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है जो आपको कभी निराश नहीं करेगा चाहे आप कुछ काम करे या कोई मूवी देखे।1080×2400 FHD+ Super Amoled Plus 120 Hz कैमरा की बात करे तो इसमे 3 कैमरा मिलते है 108 mp+ 8 mp+ 2mp इस Camera में आपको OIS (Optical Image Stabilization)जिससे आपको कैमरा बेहद पसंद आएगा। सामने आपको 32 mp कैमरा मिलता है।
RAM 8 GB और Storage 256 GB इस डिवाइस मे आपको 5G का भी सपोर्ट मिलता है जो नेटवर्क के मामले मे बेहतर साबित होगा।
फोन मे आपको 6000 mAh की battery मिलती है जो लगभग पूरे दिन चल जाएगी। इस फोन का वजन भी ठीक ठाक है जो 199 ग्राम का है।
यह माडल F सीरीज का दूसरा डिवाइस है। जो आप ले सकते हैं। इसमे लगभग F54 वाली कुछ चीजें मिल जाएगी। 6.5 इंच इस फोन का है डिस्प्ले 1080×2340 FHD+ Super Amoled 120 Hz.
इस डिवाइस का कैमरा 50mp+8mp+2mp OIS इसमे भी आपको मिलेगा। सामने का कैमरा 13 mp है। 8GB RAM और 128 GB Storage.
यह डिवाइस भी 5G सपोर्ट करता है। इस फोन का वजन 208 ग्राम है। Battery भी लगभग अच्छी मिलती है 6000 mAh.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें