सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Top Five video Editing App in 2024

 TOP 5 VIDEO EDITING APP IN 2024

दोस्तों जब हम कुछ वीडियो रिकॉर्ड करते हैं। अपने स्मार्टफोन से तो हम उन वीडियोज को एडिट भी करना होता है ताकि वीडियो दिखने मे कमाल की लगे उसके लिए हमे एक बेहतर एडिटिंग एप्लिकेशन की जरूरत होती है। जिससे वीडियो एडिट हो सके।आइए दोस्तों जानते हैं। वह कौन सी एप्लिकेशन है जिसे आपको अपने फोन में डाउनलोड करना चाहिए। 


जितने भी एप्लीकेशन बताए गए हैं।उनमे आपको कई सारे जबरदस्त ट्रिक मिलेंगे जिससे वीडियो लाज़वाब एडिट होगी।सभी एप्लिकेशन निम्नलिखित हैं। 

1-kinemaster

इस एप्लिकेशन मे आपको ढेर सारी चीजें मिल जाएंगी जिससे आप बेहतर एडिट कर पाएंगे। लगभग अधिकांश फ्री मे चीजें मिल जाएंगी और कुछ के लिए पैसे देने होंगे। 

2-Inshot

ये भी अपने आप मे काफी बेहतर चीजें आपको देता है जिससे अच्छी तरह से वीडियो फोटो एडिट करी जा सके ताकि जो वीडियो है आपकी वह शानदार लगे। 

3-Powerdirector

ये वाला एप्लिकेशन भी लाज़वाब है। एडिटिंग के लिए बेहतर सुविधा के साथ मिलता है। यह एप्लिकेशन जिससे बिना परेशानी के क्वालिटी वाली वीडियोज एडिट कर पाएंगे।इसमे भी आपको कुछ फ्री और कुछ के लिए पैसे लगेंगे। 

4-Filmora

वीडियो एडिटिंग के लिए एप्लिकेशन के साथ साथ सॉफ्टवेयर भी है। इस एप्लिकेशन मे आपको तमाम तरीके से एडिट कर सकते हैं। इसम भी कुछ फ्री और पैसे कुछ के लिए लगेंगे। 

5-iMovie 

इस एप्लिकेशन मे आपको बहुत शानदार तरीके से चीजें मिलेंगी जिससे आप बेहतर वीडियो एडिट कर सकते हैं। और यह एक शानदार ऐप्लिकेशन है। बहुत सारी अच्छी तरह की एडिटिंग वाली हर एक चीजें इसमे आपको मिलेंगी। 


यह कुछ पांच स्मार्टफोन एप्लिकेशन हैं। जिससे आप एक शानदार लाज़वाब वीडियो फोटो एडिट कर सकते हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

2024 बजाज Pulsar NS200 मे आए बड़े बदलाव आइए जानते हैं क्या है वह बदलाव आइए जानते हैं

2024 BAJAJ PULSAR NS200 दोस्तों समय बदलने के साथ बहुत कुछ परिवर्तन हो रहा है। इस धरती पर लोगों के मन को आकर्षित करने वाली चीज मोटरसाइकिल है जो व्यक्ती के बहुत करीब होती है। ऐसे ही भारतीय बाजार में बिकने वाली बजाज की Pulsar सीरीज में एक मॉडल है,जो NS कहलाती है इस सीरीज में आपको तीन मॉडल दिखेंगे जो NS200,NS160 और NS125.  पिछले साल NS200 मे जो बदलाव आए थे वह सामने के SUSPENSION और कुछ छोटे बदलाव थे लेकिन इस बार बजाज ने NS200 मे काफी बड़ी बदलाव मिलेंगे। जिससे बजाज के चाहने वाले काफी खुश होंगे। जो भी बदलाव आयी हैं,वह बाजार मे मिलने वाले और MOTORCYCLE को टक्कर भरपूर मिलेगी।  इस बार जो बदलाव आए हैं NS200 मे वह सबसे पहले आगे की लाइट जो पूरी तरह LED हो गई है साथ मे चारों indicator जो पहले Halogen मिलते थे अब LED जो बजाज के चाहने वालों के लिए बड़ी बदलाव हैं।सबसे बड़ी चेंज Console पूरा डिजिटल हो गया है। पहले analog और डिजिटल था। NS200 SPECIFICATIONS  ENGINE- Liquid cooled Triple Spark 4 valve FI DTSi DISPLACEMENT- 199.5 cc Power- 24.5 ps (18kw) @9750 rpm TORQUE 18.74 Nm @8000 rpm BR...

मुबारक हो फिर से सैमसंग ने अपना किफायती लैपटॉप लॉन्च कर ही दिया है इंडियन मार्केट मे क्या खास मिलता है,आइए देखते हैं

  Samsung's Top Rated Laptop  सैमसंग ने फिर एक बार कमाल ही कर दिया Indian मार्केट में अपने शानदार लैपटॉप बुक 4 सीरीज को लॉन्च करके, क्या है खास पिछले साल 3 सीरीज के मुकाबले कुछ बदलाव आया है या नहीं चलिए देखते हैं।  सैमसंग समय के साथ कुछ न कुछ ऐसा करता है,अपने किसी भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम के साथ जिससे उसे इस्तेमाल करने का मजा दुगना हो जाए। कभी अपने स्मार्टफोन के साथ तो कभी भारी भरकम आइटम जैसे फ्रिज वाशिंग मशीन टीवी इत्यादि। लेकिन इस बार बाजार मे हड़कंप मचाने आ गया है, शानदार लैपटॉप बुक 4 सीरीज जो अलग ही स्तर का ऑफर अपने साथ लेकर आता है।  सैमसंग ने अपने बुक 4 सीरीज में तीन माडल लॉन्च किए हैं जो कुछ अन्तर के साथ मिलेंगे। सैमसंग बुक 4 360 सैमसंग बुक 4 Pro सैमसंग बुक 4 pro 360 तीनों मॉडल मे आपको विंडों 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।इस लैपटॉप में आपको लगभग हर एक बेहतर विकल्प मिल जाएंगे आपको जिससे लैपटॉप उपयोग करने का मजा दुगना हो जाएगा। सैमसंग जैसे अपने स्मार्टफोन में AI(Advance Intelligence)का बेहतरीन फीचर लाया है,वैसे ही अपने लैपटॉप में भी AI का उपयोग किया है, जिससे आपके ल...