2024 बजाज Pulsar NS200 मे आए बड़े बदलाव आइए जानते हैं क्या है वह बदलाव आइए जानते हैं



2024 BAJAJ PULSAR NS200

दोस्तों समय बदलने के साथ बहुत कुछ परिवर्तन हो रहा है। इस धरती पर लोगों के मन को आकर्षित करने वाली चीज मोटरसाइकिल है जो व्यक्ती के बहुत करीब होती है। ऐसे ही भारतीय बाजार में बिकने वाली बजाज की Pulsar सीरीज में एक मॉडल है,जो NS कहलाती है इस सीरीज में आपको तीन मॉडल दिखेंगे जो NS200,NS160 और NS125. 


पिछले साल NS200 मे जो बदलाव आए थे वह सामने के SUSPENSION और कुछ छोटे बदलाव थे लेकिन इस बार बजाज ने NS200 मे काफी बड़ी बदलाव मिलेंगे। जिससे बजाज के चाहने वाले काफी खुश होंगे। जो भी बदलाव आयी हैं,वह बाजार मे मिलने वाले और MOTORCYCLE को टक्कर भरपूर मिलेगी। 

इस बार जो बदलाव आए हैं NS200 मे वह सबसे पहले आगे की लाइट जो पूरी तरह LED हो गई है साथ मे चारों indicator जो पहले Halogen मिलते थे अब LED जो बजाज के चाहने वालों के लिए बड़ी बदलाव हैं।सबसे बड़ी चेंज Console पूरा डिजिटल हो गया है। पहले analog और डिजिटल था।


NS200 SPECIFICATIONS 

ENGINE-
Liquid cooled Triple Spark 4 valve FI DTSi
DISPLACEMENT-
199.5 cc
Power-
24.5 ps (18kw) @9750 rpm
TORQUE
18.74 Nm @8000 rpm

BREAKS- FRONT
300 MM Disc
REAR
230 MM Disc
Dual Channel ABS 

SUSPENSION- FRONT
USD(Upside Down Forks)
REAR
Nitrox mono shock absorber with canister 

TYRES- FRONT
100/80-17 Tubeless
REAR
130/70-17 Tubeless

DIMENSIONS-
Length-2017 mm
Width-804 mm
Height-1075 mm
Ground clearance-168 mm
Wheelbase-1363 mm
Kerb weight-158 kg

CONSOLE-
•Gear indicator
•Distance-to-empty indicator 
Headlamp
H4 Blue Tinge (12v 55/60W) 
With AHO(Auto Headlamp On)


यह कुछ तमाम जानकारियां हैं जो आपको NS200 मे देखने को मिलेंगी और बेहतरीन जानकारी के लिए नजदीकी डीलर को संपर्क करें। 



No comments:

Powered by Blogger.