सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

फ्री में ब्लोगिंग कैसे करें ? Free me Blogging kaise karein?


फ्री में ब्लॉगिंग कैसे करें

दोस्तों समय के साथ बहुत कुछ बदलते जा रहा है, ऐसे ही लोगों के पैसे कमाने का साधन भी बहुत अलग हो चुका है। पहले लोगों को पैसे कमाने होते थे तो कुछ शारीरिक मेहनत ही एक विकल्प था लेकिन अब इतना परिवर्तन हो गया है कि अब लोग घर बैठे ही अपनी अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की मदद से लोग अपनी इच्छा को पूर्ति कर रहे हैं बस एक लैपटॉप,कंप्युटर या फोन और इन्टरनेट कनेक्शन और कुछ नहीं आप बिल्कुल तैयार हैं अपनी कमाई करने के लिए।

फ्री में ब्लॉगिंग करने का साधन
अगर फ्री की बात करी जाए तो सबसे पहले नंबर पर एक बहुत बड़ी जानीमानी कंपनी गूगल(GOOGLE) ही है जो अपने यूजर को आजादी देता है बहुत कुछ करने का जिससे वह घर बैठे ही अपनी कमाई कर सके बिना किसी परेशानी के औऱ तो और यह साधन इतना आसान है कि आप बस कुछ जानकारी लेने के बाद अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं ऑनलाइन कमाई करने की गूगल की मदद से आइए जानते हैं क्या है जिससे यह करना बेहद आसान और अच्छा विकल्प है।



ब्लॉगिंग के लिए गूगल का प्लैटफॉर्म ब्लॉगर

जैसाकि हम सभी जानते हैं कि गूगल एक साधारण कंपनी नहीं है यह एक ऐसी कंपनी है जहां आप अपने दिमाग से बहुत पैसे बना सकते हैं घर बैठे बस धैर्य के साथ सटीक दिमाग चाहिए। ब्लॉगिंग के लिए आप गूगल का एकमात्र ऐसा जरिया जहां आप अपनी खुद की वेबसाइट बना कर ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक बेहद आसान तरीका बताने वाला हूँ कि कैसे ब्लॉगर अच्छा प्लैटफॉर्म है अपनी ब्लॉगिंग का सफर शुरू करने के लिए वो भी बिल्कुल फ्री बाद मे आप अपना पैसा लगा सकते हैं। बेहतर वेबसाइट दिखाने के लिए वो भी हम जानेंगे।
ब्लॉगर ही एकमात्र ऐसा जरिया है जहां आप बिना पैसे लगाए कमा सकते हैं आराम से बस थोड़ी मेहनत करनी होगी।


ब्लॉगिंग शुरू कैसे करें ब्लॉगर पर

सबसे पहले आपको एक ईमेल आईडी बनानी होगी। उसके बाद आपको Blogger.com पर जाकर रजिस्टर करना होगा। फिर कुछ सेटिंग्स करने होंगे जैसे अपना ब्लॉग एड्रेस जैसे GOOGLE.COM, YOUTUBE.COM लेकिन आपको .com के लिए पैसे देने होंगे ब्लॉगर की तरफ से आपको ब्लॉगर का एड्रेस भी मिलेगा जैसे xyz.blogspot.com फिर आप जब पैसे कमाने लग जाएं तो कुछ पैसों से अपना स्वयं का एड्रेस खरीद लीजिए। रजिस्टर करने के बाद और कुछ सेटिंग्स करने के बाद आप बिल्कुल तैयार हैं, अपने वेबसाइट पर ब्लॉग लिखने के लिए। ब्लॉग लगभग एकदम अपने हाथों से लिखा रहना चाहिए कहीं से चुरा कर मत कीजिएगा नहीं तो आपका ही नुकसान है।कम से कम हजार शब्द का ब्लॉग एकदम साफ सुथरा होना चाहिए। जिसे लोग पढ़ें आसानी से समझ लें कि आपने क्या जानकारी दी है।


दोस्तो यह एक रास्ता मैंने आपको दिखा दिया कैसे आप पैसे कमाएं घर बैठे ऑनलाइन आसानी से बिना किसी रुकावट कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्या S24+ कुछ अलग है ? पिछले साल S23+ के मुकाबले आइए जानते हैं

 नमस्कार दोस्तों जैसाकि हम सब जानते हैं स्मार्टफोन समय के साथ बदलते जा रहें और तो और कुछ ज़्यादा ही ग़ज़ब बेहतरीन features भी साथ में मिलते हैं SMARTPHONES की दुनिया मे Android king के नाम से भी मशहूर सैमसंग (SAMSUNG) जो सबसे पुरानी कंपनी है और शानदार SMARTPHONES मार्केट मे निकालती रहती है 2024 मे SAMSUNG ने अपने S-SERIES Launch की है जो top models में आते हैं S24 Ultra, s24+,s24 है आज हम s24+ के बारे जानेंगे क्या खाश बदलाव है पिछले साल s23+ में जो s24+ मे मिलेंगी आइए जानते हैं  S24+ SAMSUNG का Flagship Device है इसको आप हाथ मे पकड़ कर ही समझ जाएंगे कुछ तो है Device की बनावट जो वाकई मे Flagship Range मे आता है S24+ SPECIFICATION DISPLAY 6.7" Dynamic Amoled 2x 120 Hz HDR 10+ 2600 Nits peak 1440×3120 513 ppi QHD+ Corning Gorilla Glass Victus 2 Aluminum Frame CAMERA Rear 50mp + 10mp +12mp Front 12mp Auto Focus,OIS(Optical Image Stabilization) Optical zoom 3x Digital Zoom 30x SENSORS  Accelerometer, Barometer, Ultrasonic Fingerprint, Gyroscope, Geomagnetic, Hall, Light, Pr

2024 बजाज Pulsar NS200 मे आए बड़े बदलाव आइए जानते हैं क्या है वह बदलाव आइए जानते हैं

2024 BAJAJ PULSAR NS200 दोस्तों समय बदलने के साथ बहुत कुछ परिवर्तन हो रहा है। इस धरती पर लोगों के मन को आकर्षित करने वाली चीज मोटरसाइकिल है जो व्यक्ती के बहुत करीब होती है। ऐसे ही भारतीय बाजार में बिकने वाली बजाज की Pulsar सीरीज में एक मॉडल है,जो NS कहलाती है इस सीरीज में आपको तीन मॉडल दिखेंगे जो NS200,NS160 और NS125.  पिछले साल NS200 मे जो बदलाव आए थे वह सामने के SUSPENSION और कुछ छोटे बदलाव थे लेकिन इस बार बजाज ने NS200 मे काफी बड़ी बदलाव मिलेंगे। जिससे बजाज के चाहने वाले काफी खुश होंगे। जो भी बदलाव आयी हैं,वह बाजार मे मिलने वाले और MOTORCYCLE को टक्कर भरपूर मिलेगी।  इस बार जो बदलाव आए हैं NS200 मे वह सबसे पहले आगे की लाइट जो पूरी तरह LED हो गई है साथ मे चारों indicator जो पहले Halogen मिलते थे अब LED जो बजाज के चाहने वालों के लिए बड़ी बदलाव हैं।सबसे बड़ी चेंज Console पूरा डिजिटल हो गया है। पहले analog और डिजिटल था। NS200 SPECIFICATIONS  ENGINE- Liquid cooled Triple Spark 4 valve FI DTSi DISPLACEMENT- 199.5 cc Power- 24.5 ps (18kw) @9750 rpm TORQUE 18.74 Nm @8000 rpm BREAKS- FRONT 30

Samsung S24 Series क्या है खास पिछले साल s23 Series के मुकाबले आइए जानते हैं

Samsung ने अपना S24 Series लॉन्च 17 जनवरी 2024 में किया है इस साल Samsung के द्वारा लॉन्च हुई model है- •Samsung S24 Ultra •Samsung S24+ & •Samsung S24 हमेसा की तरह samsung फिर कुछ नया अनोखा बदलाव लाया है आपने Flagship Devices में जो AI [Advance Intelligence] कहलाता है और Devices की Physically भी बहुत improve हुए है जैसे flat display तीनों device me ultra में titanium frame और S24+ और  S24 में Aluminium Frame  SPECIFICATION S24 Ultra DISPLAY 6.8" Quad HD+ 3120×1440 Dynamic Amoled 2x 120 Hz PERFORMANCE Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3  Camera (REAR) 200 MP+50 MP+12 MP+10 MP (Auto Focus,OIS,100x Digital Zoom,3x & 5x Optical)  (FRONT)  12 MP (Auto Focus)  STORAGE & MEMORY 12 GB RAM 512 GB INTERNAL CONNECTIVITY - WI-FI 6 - BLUETOOTH 5.3 - Type C Earjack -NFC - Samsung Dex SENSORS Accelerometer, Barometer, Ultrasonic Fingerprint, Gyroscope, Geomagnetic, Hall, Light, Proximity  WEIGHT 232 Gram BATTERY 5000 mAh AUDIO Stereo Speakers  ये कुछ बदलाव जो आपको देखने को मिलेंगी S24 Ultra