सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कमाल का 5G फोन आ गया सैमसंग की तरफ़ से बेहद शानदार फीचर्स के साथ नाम Galaxy F15 5g

SAMSUNG GALAXY F15 5G 

दोस्तों सैमसंग फिर से एक बार अपने F सीरीज का किफायती फोन लॉन्च कर दिया है मार्केट में बेहद शानदार फीचर के साथ मिलने वाला है। 
गैलेक्सी एफ सीरीज़ अपने प्रदर्शन, कैमरा क्षमताओं के संतुलन के लिए जानी जाती है और एफ सीरीज़ के मोबाईल फोन अपने उच्च गुणवत्ता वाले Battery के लिए भी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हैं, इस फोन मे आपको डिस्प्ले कैमरा processor सब कुछ लगभग अच्छे क्वालिटी का ही मिलता है।जिससे आपको कोई परेशानी ना हो,और तो और इस F15 में चार साल के ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और पांच साल के सिक्युरिटी अपडेट मिलते हैं। 

GALAXY F15 5G SPECIFICATION 

DISPLAY
6.5 inch 1080×2340 396 ppi 800 nits Super Amoled 90 Hz 

BUILD
Glass Front, Plastic Back, Plastic Frame

OS (OPERATING SYSTEM)
Android 14
One ui 6.0

PROCESSOR
MediaTek Dimensity 6100+ 6 nm

GRAPHICS
Mali-G57 MC2

CAMERA
Rear
50 MP+5 MP+2 MP (WIDE+ULTRA-WIDE+MACRO)
Front 
13 MP
BATTERY
6000 mAh
25W supported 
Colors
Black, purple, mint
RAM/ROM
4,6/128

दोस्तों यह एक काफी अच्छा फोन है सैमसंग की तरफ से इसे लेने के बाद आपका निर्णय गलत नहीं रहेगा। इसे बिना कुछ सोच समझे ले लीजिए। इसमे आपको लगभग हर एक फीचर बेहतर मिलेगा। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

2024 बजाज Pulsar NS200 मे आए बड़े बदलाव आइए जानते हैं क्या है वह बदलाव आइए जानते हैं

2024 BAJAJ PULSAR NS200 दोस्तों समय बदलने के साथ बहुत कुछ परिवर्तन हो रहा है। इस धरती पर लोगों के मन को आकर्षित करने वाली चीज मोटरसाइकिल है जो व्यक्ती के बहुत करीब होती है। ऐसे ही भारतीय बाजार में बिकने वाली बजाज की Pulsar सीरीज में एक मॉडल है,जो NS कहलाती है इस सीरीज में आपको तीन मॉडल दिखेंगे जो NS200,NS160 और NS125.  पिछले साल NS200 मे जो बदलाव आए थे वह सामने के SUSPENSION और कुछ छोटे बदलाव थे लेकिन इस बार बजाज ने NS200 मे काफी बड़ी बदलाव मिलेंगे। जिससे बजाज के चाहने वाले काफी खुश होंगे। जो भी बदलाव आयी हैं,वह बाजार मे मिलने वाले और MOTORCYCLE को टक्कर भरपूर मिलेगी।  इस बार जो बदलाव आए हैं NS200 मे वह सबसे पहले आगे की लाइट जो पूरी तरह LED हो गई है साथ मे चारों indicator जो पहले Halogen मिलते थे अब LED जो बजाज के चाहने वालों के लिए बड़ी बदलाव हैं।सबसे बड़ी चेंज Console पूरा डिजिटल हो गया है। पहले analog और डिजिटल था। NS200 SPECIFICATIONS  ENGINE- Liquid cooled Triple Spark 4 valve FI DTSi DISPLACEMENT- 199.5 cc Power- 24.5 ps (18kw) @9750 rpm TORQUE 18.74 Nm @8000 rpm BR...

Top Five video Editing App in 2024

  TOP 5 VIDEO EDITING APP IN 2024 दोस्तों जब हम कुछ वीडियो रिकॉर्ड करते हैं। अपने स्मार्टफोन से तो हम उन वीडियोज को एडिट भी करना होता है ताकि वीडियो दिखने मे कमाल की लगे उसके लिए हमे एक बेहतर एडिटिंग एप्लिकेशन की जरूरत होती है। जिससे वीडियो एडिट हो सके।आइए दोस्तों जानते हैं। वह कौन सी एप्लिकेशन है जिसे आपको अपने फोन में डाउनलोड करना चाहिए।  जितने भी एप्लीकेशन बताए गए हैं।उनमे आपको कई सारे जबरदस्त ट्रिक मिलेंगे जिससे वीडियो लाज़वाब एडिट होगी।सभी एप्लिकेशन निम्नलिखित हैं।  1-kinemaster इस एप्लिकेशन मे आपको ढेर सारी चीजें मिल जाएंगी जिससे आप बेहतर एडिट कर पाएंगे। लगभग अधिकांश फ्री मे चीजें मिल जाएंगी और कुछ के लिए पैसे देने होंगे।  2-Inshot ये भी अपने आप मे काफी बेहतर चीजें आपको देता है जिससे अच्छी तरह से वीडियो फोटो एडिट करी जा सके ताकि जो वीडियो है आपकी वह शानदार लगे।  3-Powerdirector ये वाला एप्लिकेशन भी लाज़वाब है। एडिटिंग के लिए बेहतर सुविधा के साथ मिलता है। यह एप्लिकेशन जिससे बिना परेशानी के क्वालिटी वाली वीडियोज एडिट कर पाएंगे।इसमे भी...