शानदार फीचर के साथ आया oneplus watch 2 क्या ख़ास है,आइए जानते हैं

ONEPLUS WATCH 2 
Oneplus ने फिर एक बार अपना एक बेहतरीन स्मार्ट वाॅच इंडियन बाजार मे लॉन्च कर दिया। क्या कुछ मिलता है, इस ग़ज़ब के वाॅच में कैसे आपके जीवन मे यह बेहतर साबित होगा। क्या कमाल के फीचर मिलते हैं इस स्मार्टवाच मे बने रहिए जानने के लिए। 

Oneplus एक बहुत ही शानदार कंपनी है, जो अपने स्मार्टफोन के साथ साथ वाॅच भी कमाल के बनाती है। जिससे प्रतिदिन के कामों मे बेहतर साबित होगी। oneplus विश्वासपात्र के साथ बहुत बेहतर ध्यान देती है अपने आइटम पर ताकि oneplus फैन्स हमेसा आकर्षित रहें।  


स्मार्टवाॅच के बेहतरीन फीचर 
इस वाॅच में ग़ज़ब के फीचर मिलते हैं,जो वाकई में शानदार हैं। इसमे आपको स्टील की बॉडी मिलती है,जो अच्छी लुक देती है इसका डिस्प्ले Amoled मिलता है इस वाॅच मे आपको Snapdragon W5 Gen 1 चिप मिलता है। इस वाॅच मे आपको दो कलर देखने को मिलेंगे जो ब्लैक स्टील और radiant स्टील है। वजन की बात करें तो strap के साथ 80 ग्राम का है और बिना strap के 49 ग्राम का है। इस वॉच की स्क्रीन का resolution 466×466 326 ppi स्क्रीन की चमक 600 nits तक जाती है जो बेहतर है। इसम आपको 500 mAh की शानदार battery मिलती है।इसमे आपको 2GB RAM और 32GB STORAGE मिलता है। 

इस वॉच को बेझिझक लीजिए बहुत ही बेहतर स्मार्टवॉच है जो आपके लिए बहुत लाभकारी है। 

No comments:

Powered by Blogger.